उत्तरकाशी-कांग्रेस पार्टी ने कूड़ा निस्तारण की स्थाई मांग को लेकर किया धरना-प्रदर्शन पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने शासन-प्रशासन को दी उग्र आंदोलन चेतावनी
उत्तरकाशी।।( ब्यूरो)जनपद मुख्यालय बाडाहाट नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत नगर के मुख्य द्वार गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग तांबाखानी सुरंग के पास भारी मात्रा में लगे कूड़े के ढेर के विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुरंग के समीप सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया ।और धरना स्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी भटवाड़ी के माध्यम से स्थाई कूड़ा निस्तारण की मांग को लेकर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण नेतृत्व में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा। दरअसल गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का कहना है कि जनपद मुख्यालय में लम्बे समय से कूड़े का स्थाई डंपिंग जोन आजतक नहीं बन पाया जिस कारण आज तांबाखानी सुरंग के बाहर बहुत बड़ा कूड़े का ढेर लगा हुआ है जिससे पूरे क्षेत्र में कूड़े की बदबू से महामारी फैलने का खतरा बना हुआ। साथ ही तांबाखानी कूड़ा गंगा नदी में भी गिर रहा है जिससे गंगा नदी प्रदूषित हो रही है।पूर्व विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तरकाशी दौरे पर थे और हमे उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री कूड़े के निस्तारण के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश देते लेकिन कूड़े के नाम पर मुख्यमंत्री ने का शब्द तक नहीं बोला। कांग्रेस पार्टी ने शासन प्रशासन को चेतावनी दी है अभी तो सांकेतिक धरने पर बैठे हैं। यदि शीघ्र ताँबाखानी सुंरग के पास से कूड़े को नहीं उठाया गया कूड़ा निस्तारण के लिए स्थाई समाधान नहीं निकला गया तो कांग्रेस पार्टी उग्र प्रदर्शन करेगी चाहे इसके लिए जेल जाना पड़े कांग्रेस पार्टी इसके लिए पूरी तरह तैयार है।
विजयपाल सजवाण ने कहा कि कूड़े के ढेर पर राजनीति हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही करेंगे। कोविड़ 19 जैसी वैश्विक महामारी के बाद शहर के बीच स्थित कूड़े के ढेर की वजह से बढ़ती गर्मी और फिर बरसात में एक और महामारी को न्योता दिया जा रहा है। सरकार/प्रशासन इस अति महत्वपूर्ण जनहित की समस्या पर लापरवाह बनी हुई है। यदि जल्द से जल्द विकराल होती इस कूड़े की समस्या पर स्थायी निराकरण के लिये कार्यवाही नहीं हुई तो हम माँ गंगा के प्रति आस्था रखने वाले पूरे शहर व गांव-गांव से अपने कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतारकर वृहद रूप से धरना प्रदर्शन एवं जेल भरो आंदोलन की रणनीति पर भी काम करेंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीष राणा, शहर अध्यक्ष अजीत गुसाईं, भटवाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष राजकेंद्र थनवाण, OBC मोर्चा के प्रदेश महासचिव बिजेंद्र नौटियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल, दिग्विजय नेगी, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश गौड़, अमरीकन पुरी, जिला पंचायत सदस्य मनोज मीनान, प्रदीप कैंतुरा, पालिका सभाषद देवराज बिष्ट, सविता भट्ट, मनोज शाह महिला कांग्रेस से कमली भंडारी, राखी राणा, वीना शाह, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुधीश पंवार, जसपाल पंवार, मुकुल नेगी, नवीन गुसाईं , पृथ्वीराज राणा, दीपक रावत सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment