उत्तरकाशी-जल जीवन मिशन योजना में अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन,बैठक में जिम्मेदार अधिकारी पर आक्रोशित हुए ग्रामीण, जल संस्थान विभाग ने बिना ग्रामीणों की सहमति के बना डाली योजना की गलत डीपीआर - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, June 20, 2023

उत्तरकाशी-जल जीवन मिशन योजना में अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन,बैठक में जिम्मेदार अधिकारी पर आक्रोशित हुए ग्रामीण, जल संस्थान विभाग ने बिना ग्रामीणों की सहमति के बना डाली योजना की गलत डीपीआर


उत्तरकाशी-जल जीवन मिशन योजना में अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन,बैठक में जिम्मेदार अधिकारी पर आक्रोशित हुए ग्रामीण, जल संस्थान विभाग ने बिना  ग्रामीणों की सहमति के बना डाली योजना की गलत डीपीआर





उत्तरकाशी।।। (ब्यूरो)जनपद चिन्यालीसौड़ प्रखंड के ताराकोट गांव के ग्रामीण आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन "हर घर नल" हर घर जल" योजना में जल संस्थान के अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को मिले, जिलाधिकारी ने तत्काल अधिशासी अभियंता जल संस्थान को ग्रामीणों से वार्ता के लिए बुलवाया जिस पर बैठक में ग्रामीणों और अधिशासी अभियंता के बीच जमकर बहस भी हुई। साथ ही योजना में हो रहे गलत कार्यों पर ग्रामीण जल संस्थान के अधिशासी अभियंता पर जमकर आक्रोशित हुए। 




उप जिलाधिकारी डुंडा मीनाक्षी पटवाल भी बैठक में पहुंची और विस्तार से ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और  एक्शन जल संस्थान को निर्देशित किया है कि धरातल पर जाकर पुनः जल जीवन मिशन योजना का सही सर्वे  करें ग्रामीणों ने   जल संस्थान विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि  बिना सर्वे किए ग्रामीणों की सहमति के बिना जल जीवन मिशन की गलत डीपीआर घर पर ही बना दी और उस पर कार्य शुरू भी कर दिया जल संस्थान द्वारा बनाई गई वर्तमान डीपीआर के अनुसार गांव के प्रत्येक घर में नल तो लगा दिए लेकिन उन नलों पर भविष्य में पानी नहीं आएगा क्योंकि जल संस्थान विभाग पुराने जल स्रोत से जो स्वजल विभाग द्वारा बहुत पहले बनाई गई पाइपलाइन है उस पर नई पाइपलाइन जोड़ रहा है जबकि इस स्रोत में बहुत कम पानी है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि गांव में जल जीवन मिशन के तहत पूर्व में 4 पानी के टैंक स्वीकृत थे जिसमें जल संस्थान विभाग 2 टैंक ही बना रहा है ग्रामीणों की मांग है कि पूर्व में स्वीकृत 4 टैंक बनवाए जाएं और गांव के लिए नई पाइपलाइन नए जल स्रोत से लाई जाए यदि ऐसा नहीं हुआ तो समस्त ग्रामीण ढोल  नगाडों के  साथ  जिला कलक्ट्रेट और जल संस्थान विभाग में उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। वहीं ग्रामीणों के  आक्रोश को देखते हुए अधिशासी अभियंता ने ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया कि पुनः पेयजल योजना का सर्वे किया जाएगा। उसके बाद ग्रामीण शांत हुए। 



इस अवसर पर राजेंद्र सिंह रांगड़, मनवीर सिंह रावत, भरत लाल जगत सिंह रावत, शुरबीर सिंह रांगड़, मानवेंद्र पवार, बुद्धि लाल प्यार देई देवी, बलमा देवी,तमा देवी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment