uttarkashi-हाई कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर धड़ल्ले से गंगा नदी में जेसीबी मशीनें उतारकर अवैध खनन कर रहे खनन माफिया,कार्रवाई के नाम पर प्रशासन बना हुआ मौन - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, June 6, 2023

uttarkashi-हाई कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर धड़ल्ले से गंगा नदी में जेसीबी मशीनें उतारकर अवैध खनन कर रहे खनन माफिया,कार्रवाई के नाम पर प्रशासन बना हुआ मौन



uttarkashi-हाई कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर धड़ल्ले से गंगा नदी में जेसीबी मशीनें उतारकर अवैध  खनन कर रहे खनन माफिया,कार्रवाई के नाम पर प्रशासन बना  हुआ मौन





उत्तरकाशी।।(ब्यूरो) जनपद में हर्षिल से चिन्यालीसौड़ तक गंगा नदी में बड़ी-2 जेसीबी मशीनें उतारकर अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है खनन माफियाओं को किसी का डर नहीं है। जबकि हाई कोर्ट नैनीताल के स्पष्ट आदेश है कि गंगा नदी में बड़ी-बड़ी मशीनों से खनन नहीं किया जाएगा। बावजूद इसके जनपद में खनन माफिया हाईकोर्ट के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं और गंगा नदी में जेसीबी मशीनें उतारकर बडी मात्रा में रेता पत्थर ट्रकों में भरकर ले जा रहे है। जिला प्रशासन और खनन विभाग कार्यवाही के नाम पर चुप्पी साधे हुए है। खनन माफिया हर्षिल, मनेरी,उत्तरकाशी मुख्यालय से नालूपानी , चिन्यालीसौड़ सहित गंगा नदी में कई जगहों पर मशीनों को नदी में उतारकर भारी मात्रा में खनन कर रहे हैं। चिन्यालीसौड़ गंगा नदी की जलधारा को  प्रभावित कर नदी के बीचो-बीच खनन माफियाओं ने सड़क बना दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  गंगा नदी में खनन के मामले पर कहां है कि यदि अवैध खनन हो रहा है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।




नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक लोकेंद्र बिष्ट का कहना है कि खनन माफियों को कोई डर नहीं है गंगा नदी का सीना चीर कर धड़ल्ले से खनन कर रहे हैं जिससे गंगा नदी  प्रदूषित भी हो रही है साथ ही जलीय जीव भी नष्ट हो रहे हैं इन पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए वही अवैध खनन पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मनीष राणा का  कहना है कि खनन माफिया बड़ी-बड़ी मशीनें उतारकर गंगा नदी में अवैध खनन किया जा रहा है जिस पर प्रशासन मौन बना हुआ है जबकि हाईकोर्ट के सख्त निर्देश है कि किसी भी दशा में मशीनों से नदियों में खनन न किया जाएगा फिर भी उत्तरकाशी गंगा नदी में धड़ल्ले से अवैध खनन चल रहा है।कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि यदि अवेध खनन पर प्रशासन सख्त कार्रवाई नहीं करता कांग्रेस पार्टी इस मामले पर प्रदर्शन करेगी

No comments:

Post a Comment