uttarkashi-कूड़ा ट्रेचिंग ग्राउंड में कूड़ा न डालने को लेकर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन उग्र, आम सहमति बनाने को लेकर प्रशासन के छूटे पसीने, विधायक को आना पड़ा मौके पर फिर भी नहीं बनी सहमति - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, June 7, 2023

uttarkashi-कूड़ा ट्रेचिंग ग्राउंड में कूड़ा न डालने को लेकर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन उग्र, आम सहमति बनाने को लेकर प्रशासन के छूटे पसीने, विधायक को आना पड़ा मौके पर फिर भी नहीं बनी सहमति


uttarkashi-कूड़ा ट्रेचिंग ग्राउंड में कूड़ा न डालने को लेकर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन उग्र, आम सहमति बनाने को लेकर प्रशासन के छूटे पसीने, विधायक को आना पड़ा मौके पर फिर भी नहीं बनी सहमति




उत्तरकाशी।।( ब्यूरो)बाडाहाट नगर तिलोथ कूड़ा ट्रैचिंग ग्राउंड में कूड़ा न डालने को लेकर ग्रामीणो के उग्र विरोध को देखते हुए उप जिलाधिकारी ,भारी पुलिस बल सहित नगरपालिका के अधिकारियों को मोके पर पहुंचना पड़ा ग्रामीण लगातार मांग कर रहे हैं कि यहां पर किसी भी दशा में कूड़े की छटाई या कूड़े को न डाला जाए। जब ग्रामीणों को समझाने में प्रशासन के पसीने छूट गए तो मौके पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान को पहुंचना पड़ा लेकिन विधायक के समझाने पर भी ग्रामीण नहीं माने और ग्रामीणों की एक ही मांग है कि तिलोथ क्षेत्र में किसी भी दशा में शहर का कूड़ा नहीं डालने देंगे इसके लिए चाहे हमें उग्र प्रदर्शन करना पड़े ग्रामीण तिलोथ ट्रैचिंग ग्राउंड के पास पिछले एक सप्ताह से टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ है।




वहीं गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान का कहना है कि ताबांखानी के पास कूड़े का अंबार लगा हुआ है उसकी छंटाई  के लिए यहां पर हम ग्रामीणों से एक मह का समय मांग रहे हैं यहां पर कोई डंपिंग जो नहीं बनाया जाएग सिर्फ एक माह तक कूड़े की छटाई की जाएगी उसके बाद मैं स्वयं यहां पर दीवाल  लगवा कर इसको बंद करवा दूंगा इस बात को लेकर ग्रामीणों से बातचीत हुई है और संभवतः इस मामले पर आम सहमति बनाकर ग्रामीण कोई निर्णय लेंगे मोके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान का कहना है। ग्रामीण सेग्रीगेशन छंटाई कूड़े को लेकर विरोध कर रहे हैं जबकि नगर पालिका ने इसके लिए निविदा प्रक्रिया भी कर दी है ग्रामीणों से आम सहमति बनाने को लेकर बातचीत की जा रही है। 

No comments:

Post a Comment