Big breaking uttarkashi- आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत ,दो गम्भीर घायलों को हायर सेंटर किया रेफर
उत्तरकाशी।। (ब्यूरो)जनपद पुरोला तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कंडियाल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक ब्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गए,। एक घायल को हल्की चोटें आई थी जिसको प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है लेकिन 2 अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर कर दिया है।उपजिलाधिकारी पुरोला द्वारा बताया गया कि पुरोला तहसील के ग्राम कंडियाल गांव में खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों के ऊपर आसमानी बिजली गिरी जिसके चपेट में आने से अभिषेक (20) पुत्र धीरपाल सिंह की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए, घायलों को बर्फिया लाल जुवांठा जिला उप चिकित्सालय पुरोला में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर कर दिया ! यह सभी लोग खेतो में रोपाई का काम कर रहे थे।
No comments:
Post a Comment