uttarkashi-पुरोला में समुदाय विशेष के व्यापारियों का दुकान छोड़ने का सिलसिला जारी,अब तक 12 ब्यापारी छोड़ चुके हैं दुकान - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, June 12, 2023

uttarkashi-पुरोला में समुदाय विशेष के व्यापारियों का दुकान छोड़ने का सिलसिला जारी,अब तक 12 ब्यापारी छोड़ चुके हैं दुकान

uttarkashi-पुरोला में समुदाय विशेष के व्यापारियों का दुकान छोड़ने का सिलसिला जारी,अब तक 12 ब्यापारी छोड़ चुके दुकान




उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद के  पुरोला तहसील के अंतर्गत नाबालिग को भगाने के विवाद के बाद पुरोला में समुदाय विशेष के व्यापारियों की दुकान छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। जिस प्रकार पोस्टर चस्पा कर लिखा गया था कि 15 जून को महापंचायत तक सभी लोग दुकान खाली कर दे इसी के चलते करीब 45 वर्षों से पुरोला में कपड़ों का व्यापार कर रहे शकील एंड सन्स व्यापारी ने अपनी दुकान छोड़ दी है। दुकान का संचालन कर रहे सलीम ने बताया कि उनके पिता शकील 45 वर्ष पहले पुरोला आ गए थे। पहले उनके पिता फड़ लगाकर कपड़ों का व्यापार करते थे। तो पिछले 15 वर्ष पूर्व उन्होंने पुरोला में मेहनत से कपड़ों की अपनी  दुकान  बनाकर खोली थी। लेकिन अब स्थिति बिगड़ने के कारण वह देहरादून शिफ्ट हो रहे हैं। रविवार शाम को को अपना दुकान का सामान लेकर चले गए उन्हें करनपुर देहरादून में एक दुकान मिल गई है। सलीम कहते हैं की यहां पर हमको किसी ने कुछ भी नहीं कहा हमेशा सभी लोगों से  हमे प्यार मोहब्बत मिली है साथ ही हम पर बैंक का लोन भी है।उसको कैसे अदा करेंगे।अपना घर बिखरने का दुःख है  लेकिन क्या करें  जाना पड़ रहा है। पुरेाला से अब तक 8 व्यापारी दुकानें छोड़ चुके हैं। तो यमुना घाटी में दुकान छोड़ने वालों की संख्या अब 12 हो गई है। 

दूसरी तरफ लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए कहीं ना कहीं जनपद के व्यापारियों और विभिन्न संगठनों के लोगों में आक्रोश है जिसके चलते विभिन्न संगठनों और  व्यापारी लगातार शासन प्रशासन  से  बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग कर रहे हैं साथ ही मुख्यमंत्री ने भी कहा है की अब कोई भी उत्तराखंड में बिना सत्यापन के प्रवेश नहीं कर पाएगा पहले उसकी हिस्ट्री खंगाली  जाएगी कि  उसका इतिहास क्या है  सही पाए जाने के बाद ही बाहरी ब्यक्ति को यहां पर प्रवेश की अनुमति मिलेगी

No comments:

Post a Comment