uttarkashi-जिला समाज कल्याण विभाग की बड़ी लापरवाही, दिव्यांग शिविर कैंसिल दिव्यांगों तक नहीं पहुंची सूचना, शिविर में सम्मिलित होने दूर दराज से पहुंचे दिव्यांग - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, June 1, 2023

uttarkashi-जिला समाज कल्याण विभाग की बड़ी लापरवाही, दिव्यांग शिविर कैंसिल दिव्यांगों तक नहीं पहुंची सूचना, शिविर में सम्मिलित होने दूर दराज से पहुंचे दिव्यांग


uttarkashi-जिला समाज कल्याण विभाग की बड़ी लापरवाही, दिव्यांग शिविर कैंसिल दिव्यांगों तक नहीं पहुंची सूचना, शिविर में सम्मिलित होने दूर दराज से पहुंचे दिव्यांग



उत्तरकाशी।।। (ब्यूरो)जिला समाज कल्याण विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है समाज कल्याण विभाग की ओर से आज जनपद मुख्यालय मिलन केंद्र में दिव्यांगों का एक शिविर लगना प्रस्तावित था लेकिन समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांग शिविर को अपरिहार्य कारणों से कैंसिल कर दिया। लेकिन दूसरी तरफ दूरदराज से अपने संसाधनों से बड़ी संख्या में दिव्यांग जनपद मुख्यालय में पहुंचे लेकिन जब दिव्यांगों को पता चला कि दिव्यांग शिविर कैंसिल हो गया है तो दिव्यांग मायूस नजर आए। दिव्यांग शोभन देई जो दोनों पैर से दिव्यांग है का कहना है कि मैं अपने संसाधनों से जनपद मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर हर्षिल से दिव्यांग शिविर के लिए आई हूं लेकिन यहां पर पता चला कि शिविर कैंसिल हो गया है जब समाज कल्याण विभाग ने हमें दिव्यांग शिविर लगने की सूचना दी थी तो कैंसिल की सूचना भी देनी चाहिए थी। यह समाज कल्याण विभाग और जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही है अब मैं कैसे और किस प्रकार से घर जाऊंगी क्योंकि रास्ते भी खराब है और बारिश भी हो रही है समाज कल्याण विभाग ने पूर्व में जनपद के सभी दिव्यांगों को सूचित किया था कि 1 जून को जनपद मुख्यालय मिलन केंद्र में दिव्यांग शिविर लगाया जाएगा लेकिन शिविर कैंसिल हो गया और दिव्यांगों को शिविर कैंसिल की सूचना नहीं दी गई जिस कारण बड़ी संख्या में दिव्यांग जनपद मुख्यालय पहुंचे और जब दिव्यांगों को पता चला कि दिव्यांग शिविर निरस्त हो गया तो दिव्यांग मायूस नजर आए। 


वही समाज कल्याण विभाग के सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी का कहना है कि मौसम खराब होने के कारण दिव्यांग शिविर निरस्त किया गया इसकी सूचना सभी दिव्यांगों तक पहुंचाने की कोशिश की गई थी फिर भी यदि दिव्यांग तक सूचना ना मिलने के बाद शिविर में सम्मिलित होने आए हैं तो उनसे बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment