Accident breaking uttarakashi- यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत एक गंभीर घायल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, June 7, 2023

Accident breaking uttarakashi- यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत एक गंभीर घायल


Accident breaking uttarakashi- यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत एक गंभीर घायल 



उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद के भटवाड़ी प्रखंड के अंतर्गत  एक यूटिलिटी वाहन बयाना सड़क मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई दुर्घटना में एक ब्यक्ति मौत जबकि चालक एक गम्भीर घायल यूटिलिटी वाहन भटवाड़ी प्रखंड के बयाना मोटर मार्ग में अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि एक गंभीर घायल हो गया घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और 108 सेवा मौके पर पहुंची और तत्काल घटना में मृतक और घायल व्यक्ति का रेस्क्यू कर घायल को जिला अस्पताल उत्तरकाशी में लाया जा रहा है


आपदा प्रबंधन विभाग की और से मिली जानकारी के अनुसार समय करीब 6:30 pm पर एक यूटिलिटी वाहन संख्या यूके-10T.A. 0692 जिसमें भगवान सिंह पुत्र प्रताप सिंह ग्राम बयाना, उम्र करीब 30 वर्ष, मृतक हुआ है एवं राजन पुत्र हरि सिंह ठाकुर, 32 वर्ष, घायल हुआ है जो वाहन चालक है जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में लाया गया है।

No comments:

Post a Comment