उत्तरकाशी-भव्य रूप से मनाया गया सोमेश्वर महादेव का मेला ,ग्रामीणों ने पारंपरिक वेशभूषा में किया रासो तांदी नृत्य, क्षेत्र की खुशहाली और सुख समृद्धि के लिए इष्टदेव से की प्रार्थना - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, July 8, 2023

उत्तरकाशी-भव्य रूप से मनाया गया सोमेश्वर महादेव का मेला ,ग्रामीणों ने पारंपरिक वेशभूषा में किया रासो तांदी नृत्य, क्षेत्र की खुशहाली और सुख समृद्धि के लिए इष्टदेव से की प्रार्थना


उत्तरकाशी-भव्य रूप से मनाया गया सोमेश्वर महादेव का मेला ,ग्रामीणों ने  पारंपरिक वेशभूषा में किया रासो तांदी नृत्य, क्षेत्र की खुशहाली और सुख समृद्धि के लिए इष्टदेव से  की प्रार्थना





उत्तरकाशी।। (ब्यूरो)जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्र मोरी  सांकरी के सोड  गांव में क्षेत्र के आराध्य इष्ट  सोमेश्वर महादेव के आषाढ़ माह में होने वाले मेले  को क्षेत्र के लोगों ने बड़े धूमधाम से मनाया। सोमेश्वर महादेव के इस मेले में अडोर पट्टी, पचगाईं पट्टी,बड़ासू  पट्टी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे और बड़े  भव्य रुप से ग्रामीणों ने सोमेश्वर महादेव का स्वागत किया है। सोमेश्वर महादेव सोड गांव में पहुंचने  पर गांव में स्थित मंदिर में सोमेश्वर विराजमान हुए जहां पर ग्रामीणों ने सोमेश्वर महादेव  की पूजा अर्चना की  इस अवसर पर दूरदराज क्षेत्र से पहुंचे ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों ने रासो तांदी नृत्य भी किया और सोमेश्वर महादेव की पूजा अर्चना करने के बाद क्षेत्र की खुशहाली और सुख समृद्धि के लिए सोमेश्वर महादेव से प्रार्थना की इस क्षेत्र  में आषाढ़ माह में प्रतिवर्ष सोमेश्वर महादेव का भव्य मेला आयोजित किया जाता है।




ग्रामीण चेन सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष क्षेत्र में आषाढ़ माह में सोमेश्वर महादेव का मेला क्षेत्र के लोग बड़े धूमधाम से मनाते है।साथ ही सोमेश्वर देवता की पूजा-अर्चना करते है और क्षेत्र की खुशहाली और सुख समृद्धि के लिए आराध्य इष्ट सोमेश्वर देव प्रार्थना करते है।इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न पट्टियों से आये बड़े बुजुर्गों की सेवा सत्कार किया जाता है।कल सोमेश्वर महादेव  सिदरी और कोटगांव जाएगें जहां पर  11 और 12 जुलाई को भव्य मेले का आयोजन होगा।




No comments:

Post a Comment