Uttarkashi breaking-बड़ेथी बनचोरा मोटरमार्ग पर एक वाहन कार दुर्घटनाग्रस्त,दो लोगों की घटनास्थल मौत
उत्तरकाशी।। बड़ेथी बनचोरा मोटर मार्ग पर एक वाहन कार दुर्घटनाग्रस्त। हो गई। वाहन सड़क से 500 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा।जिससे वाहन में सवार दो लोगों की घटनास्थल मृत्यु हो जबकि वाहन में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको 108 के माध्यम से सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती करवाया गया वही जैसे ही घटना की सूचना मिली तो पुलिस ,एसडीआरएफ और 108 सेवा तत्काल मौके पर पहुंची और वाहन में फसे दो डेड बॉडी का रेस्क्यू किया जा रहा है अभी भी रेस्क्यू कार्य जारी है।। एसडीआरएफ के द्वारा बताया गया कि वाहन में दो डेड बॉडी फंसी हुई जिनको निकालने का कार्य एसडीआरएफ द्वारा किया जा रहा है।
मृतक का विवरण-
1-श्रीमती पवना देवी पत्नी श्री रुकम सिंह, उम्र लगभग 48 वर्ष, निवासी- ग्राम इंद्रा गांव, चिन्यालीसौड़।
2 -विकास सिंह पुत्र रुकम सिंह, उम्र 22 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़।
घायल का विवरण-
1-श्री भूपेन्द्र सिंह पुत्र श्री रुकम सिंह, उम्र 25 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़।
No comments:
Post a Comment