uttarkashi-जल विद्युत निगम की टनल में पानी का रिसाव,ग्रामीणों में दहशत का माहौल,जल विधुत निगम सहित शासन-प्रशासन से रिसाव को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, July 31, 2023

uttarkashi-जल विद्युत निगम की टनल में पानी का रिसाव,ग्रामीणों में दहशत का माहौल,जल विधुत निगम सहित शासन-प्रशासन से रिसाव को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की


uttarkashi-जल विद्युत निगम की टनल में पानी का रिसाव,ग्रामीणों में दहशत का माहौल,जल विधुत निगम सहित शासन-प्रशासन से रिसाव को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की 




उत्तरकाशी।। (ब्यूरो)जनपद की महत्वपूर्ण 304 मेगावाट जलविद्युत परियोजना मनेरी भाली द्वितीय चरण की टनल में पानी का बड़ी मात्रा में रिसाव हो रहा है जिसके कारण मेहर गांव और चम्यारी गांव को खतरा पैदा हो गया है।टनल से हो रहे पानी के रिसाव से ग्रामीणों की नहरें और सिंचित खेती को भी काफी नुकसान हुआ है।टनल में इसी स्थान पर 2021 भी पानी रिसाव हुआ था।उसके बाद 2021 में जल विद्युत निगम ने लगभग 80 लाख की लागत से टनल के अंदर मेंटेनेंस का कार्य करवाया था उसके बाद पानी का रिसाव रुक गया था लेकिन फिर टनल के अंदर से पानी के रिसाव होने से ग्रामीणों में भय का माहौल है ग्रामीणों का कहना है कि यदि टनल से पानी का रिसाव ज्यादा हुआ तो मेहर और चम्यारी गांव को खतरा पैदा हो सकता है ग्रामीणों ने जल विद्युत निगम सहित शासन प्रशासन से पानी के रिसाव को शीघ्र रोकने का कार्य करवाने की मांग की है। 





मनेरी भाली परियोजना द्वितीय 2008 में बनकर तैयार हुई थी लगभग 16 किलोमीटर की यह टनल जोशियाड़ा बैराज से धरासू पावर हाउस तक जाती है। और 304 मेगावाट बिजली उत्पादन कर रही है। इस  कल्याणकारी परियोजना पर अब खतरा मंडराने लगा है। साथ ही टनल के अंदर हो रहे पानी के रिसाव से मेहर और चम्यारी गांव को भी खतरा बना हुआ है। बताते चलें कि लगभग 80 लाख की लागत से 2021 में भी टनल के अंदर पानी के रिसाव को रोकने के लिए मेंटेनेंस का कार्य किया गया था। लेकिन फिर से टनल के अंदर से  पानी के रिसाव होने से उस समय किया गया मेंटेनेंस का कार्य सफल नहीं रहा हालांकि 2 साल तक पानी का रिसाव नहीं हुआ लेकिन फिर से पानी का रिसाव होने से खासकर मेहर और चम्यारी गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है क्योंकि ग्रामीणों का कहना है की बड़ी मात्रा में पानी का रिसाव टनल से हो रहा है जिससे सिंचित खेतों, नहरों को नुकसान हुआ है और गांवों  पर भी खतरा मंडरा रहा है ग्रामीणों ने शासन प्रशासन  और जल विद्युत निगम से तत्काल पानी के रिसाव को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।



वही जल विद्युत निगम चिन्यालीसौड़ के अधिशासी अभियंता अमन बिष्ट का कहना है कि टनल में हो रहे पानी के रिसाव का सर्वे जियोफिजिक की टीम द्वारा कुछ समय पूर्व किया गया है यहां पर जियो फिजिकल का सर्वे किया गया है जियोफिजिक  अपनी रिपोर्ट देगी कि टनल में हो रहे पानी के रिसाव को रोकने के लिए किस प्रकार कार्य करना ताकि भविष्य में टनल में पानी का रिसाव न हो  वही अधिशासी अभियंता का कहना है की टनल से मात्र 1 एक्यूमैक्स से भी कम पानी का रिसाव हो रहा है जब कि पूरी टनल में 142 क्यूमेक्स पानी बहता है इसलिए टनल  के अंदर से  हो रहे पानी के रिसाव से फिलहाल कोई खतरा नहीं है साथ ही एक सप्ताह के अंदर टनल के अंदर पानी के रिसाव को रोकने के लिए कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment