uttarkashi-मुख्य सड़क मार्ग में गड्ढे ही गड्ढे, प्रतिदिन इसी मार्ग से गुजरती है अधिकारियों की चमचमाती गाड़ियां,मुख्यमंत्री के आदेश को दिखा रहे अधिकारी ठेंगा
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो) जनपद मुख्यालय विकास भवन जोशियाड़ा के मुख्य सड़क मार्ग की हालत काफी लंबे समय से खराब है।यह पता नहीं चल रहा कि सड़क में गड्ढे है कि गड्डो में सड़क ,सड़क मार्ग में गड्ढे ही गड्ढे हो रखे हैं लेकिन इस सड़क की सुध लेने वाला कोई नहीं है।जबकि मुख्यमंत्री ने भी सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए है कि सभी सड़क गड्डा मुक्त हो फिर भी विकास भवन सड़क मार्ग की यह हालत है। अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं ।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क मार्ग से मुख्य विकास अधिकारी सहित विकास भवन में बैठने वाले तमाम अधिकारियों का आवागमन प्रतिदिन होता है। अधिकारियों की गाड़ियां प्रतिदिन इन गड्ढों से होकर गुजरती है लेकिन फिर भी विकास भवन की इस मुख्य सड़क को ठीक करवाने की ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं जाता है। यहां तक की सड़क मार्ग में बने गड्ढों के कारण कई वाहन पर सवार व्यक्ति चोटिल हो चुके हैं। यह सड़क मार्ग लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी के पास है विभाग प्रतिवर्ष लीपापोती कर गड्ढों को भरता है और कुछ दिन बाद फिर सड़क में गड्ढे हो जाते हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि जब विकास भवन जहां से विकास की नींव शुरू होती है उस सड़क की स्थिति ऐसी है तो जनपद में अन्य सड़कों की हालत क्या होगी या हम इस सड़क से अंदाजा लगा सकते हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से विकास भवन की सड़क मार्ग को ठीक करवाने की मांग की है।
कहते हैं सड़क विकास का आईना होती है किसी क्षेत्र की सड़क से यह अंदाजा लगाया जाता है कि क्षेत्र में विकास की गति क्या है लेकिन तस्वीर बयां कर रही है के विकास कैसा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि चुने हुए जनप्रतिनिधि को भी नहीं दिखाई देती इस सड़क की हालत जनता जनप्रतिनिधियों को इसलिए चुनती है कि क्षेत्र में सड़क सहित तमाम बुनियादी सुविधाएं ठीक हो लेकिन न तो अधिकारियों और न जनप्रतिनिधियों को इससे कोई लेना देना है।
No comments:
Post a Comment