उत्तरकाशी।। मुख्य सड़क बदहाल,गड्डो में बिछाई जा रही मिट्टी,फस रहे वाहन,चोटिल हो रहे लोग,बेसुध प्रशासन - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, July 20, 2023

उत्तरकाशी।। मुख्य सड़क बदहाल,गड्डो में बिछाई जा रही मिट्टी,फस रहे वाहन,चोटिल हो रहे लोग,बेसुध प्रशासन


उत्तरकाशी।। मुख्य सड़क मार्ग बदहाल,गड्डो में बिछाई जा रही मिट्टी,फस रहे वाहन,चोटिल हो रहे लोग,बेसुध प्रशासन




उत्तरकाशी।।( ब्यूरो)जनपद मुख्यालय नगर पालिका क्षेत्र जोशियाड़ा में विकास भवन को जोड़ने वाले मुख्य सड़क मार्ग की स्थिति पिछले लंबे समय से काफी बदहाल है सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे है लेकिन लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन  सड़क मार्ग का मरम्मतीकरण का  कार्य न करके सड़क पर बड़े-बड़े गड्डो में  मिट्टी भरने का कार्य कर रहा  है जिससे आम लोगों को दिक्कतें हो रही  है और सड़क में डाली गई  मिट्टी में   लोगों के वाहन पास फस रहे है साथ ही  फिसल के कारण  लोग चोटिल भी हो रहे हैं। हम तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस प्रकार  लोगों के वाहन फसने पर लोगों को दिक्कत हो रही है





इस सड़क मार्ग के रखरखाव और मरम्मतीकरण  का कार्य लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी के पास है।लेकिन विभाग चेन की नींद सो रहा है तथा सड़क के गड्डो में मिट्टी बिछाकर इतिश्री कर रहा है। यह सड़क मार्ग इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि यह विकास भवन को जोड़ता है यहीं से प्रतिदिन अधिकारियों की चमचमाती गाड़ियों का आवागमन होता है लेकिन फिर भी इस मोटर मार्ग की स्थिति काफी लंबे समय से बदहाल है हालांकि मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार का कहना है कि इस मोटर मार्ग के मरम्मतीकरण के  लिए जिला योजना में  धनराशि स्वीकृति गई है जैसे ही जिला योजना स्वीकृत होती है। मोटर मार्ग का मरम्मतीकरण का कार्य किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment