uttarkashi-नव निर्मित विद्यालय भवन में बैठते ही छात्र-छात्राएं हो रही है बेहोश भूत है या देविया शक्ति कहना मुश्किल,अभिभावकों एवं छात्र/छात्राओं में डर का माहौल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, July 27, 2023

uttarkashi-नव निर्मित विद्यालय भवन में बैठते ही छात्र-छात्राएं हो रही है बेहोश भूत है या देविया शक्ति कहना मुश्किल,अभिभावकों एवं छात्र/छात्राओं में डर का माहौल


uttarkashi-नव निर्मित विद्यालय भवन में बैठते ही छात्र-छात्राएं हो रही है बेहोश भूत है या देविया शक्ति कहना मुश्किल,अभिभावकों एवं छात्र/छात्राओं में डर का माहौल



उत्तरकाशी।।जनपद के धौंतरी उपतहसील के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज कमद में गत एक सप्ताह से विद्यालय के नए भवन में छात्र-छात्राओं के बैठते ही वे बेहोश हो रहे हैं। कल तक एक दो बच्चे ही बेहोश हो रहे थे। लेकिन आज गुरूवार को स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की चिंता उस समय बढ़ गई। ज़ब एक साथ कक्षा 9 से 12 तक के करीब 10 बालिकाएं बेहोश हो गई। ज़ब शिक्षकों और अभिभावकों ने छात्राओं को बाहर निकाला और मैदान में लाया तो वे चीखने चिल्लाने लग गए। अभिभावक अब्बल सिंह राणा ने बताया की सभी बीमार छात्राओं को अभिभावक देव पश्वा के पास ले गए हैं। इस अजीबोगरीब हरकत को देखकर अभिभावक सहित क्षेत्र के लोग भी हैरान है कि आखिर यह क्या हो रहा है कि जैसे ही स्कूल की छात्र छात्राएं नए भवन में पठन-पाठन के लिए बैठे तो छात्र छात्राएं बेहोश होने लगी गई हालांकि छात्र छात्राओं को अस्पताल और देव पश्वा के पास ले जाया गया फिलहाल अभिभावकों में डर है और अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं अभिभावक अब्बल सिंह राणा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मामले का संज्ञान लेकर समाधान की मांग की है।



No comments:

Post a Comment