उत्तरकाशी-पुलिस ने 24.10 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार,एस.पी.ने गिरफ्तार करने वाली टीम को ढाई हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)पुलिस और एसओजी की टीम ने ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के तहत स्मेक तस्कर को 24.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ चुंगी बड़ेथी के पास गिरफ्तार किया। बताते चलें की खजान सिंह प्रभारी निरीक्षक एसओजी और थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने चेकिंग के दौरान चुंगी बड़ेथी टनल के पास से नेपाली मूल के किशन सिंह ठाकुर उर्फ बबलू नामक युवक के पास से 24.10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई इसके बाद युवक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्त युवक द्वारा बताया गया कि वह यह स्मैक देहरादून से खरीद कर लाया था जिसको उत्तरकाशी में छोटी-छोटी मात्रा में बेचने आया था साथ ही युवक के आपराधिक इतिहास की जानकारी के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।उक्त युवक जिसका नाम किशन ठाकुर उर्फ बबलू पुत्र कविराज ग्राम ढाली विकासनगर देहरादून का रहने वाला है। के खिलाफ थाना कोतवाली उत्तरकाशी में NDPS एक्ट की धारा 3/21 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया और युवक को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को ढाई हजार रुपए देने की घोषणा की। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अनुप रयाल, हेड कांस्टेबल जगबीर ,अनिल कुमार, प्रमोद चौहान और औसाफ़ खान एसओजी, प्रशांत राणा एसओजी, नीरज रावत मौजूद थे।
पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी का कहना है कि मुख्यमंत्री के देवभूमि ड्रग्स फ्री 2025 अभियान के तहत जनपद में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ हमारा अभियान जारी है। इसी के तहत पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कसने का कार्य कर रही है। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी दशा में बक्शा नही जाएगा।
No comments:
Post a Comment