uttarkashi-शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय लोगों ने किया विरोध,पुलिस सुरक्षा के बीच देहरादून के लिए रवाना हुए प्रभारी मंत्री - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, July 21, 2023

uttarkashi-शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय लोगों ने किया विरोध,पुलिस सुरक्षा के बीच देहरादून के लिए रवाना हुए प्रभारी मंत्री


uttarkashi-शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय लोगों ने किया विरोध,बिना जनता को मिले पुलिस सुरक्षा के बीच देहरादून के लिए रवाना हुए प्रभारी मंत्री





उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद के दो दिवसीय दौरे आये शहरी विकास मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के प्रति  आज जोशियाड़ा  क्षेत्र के आम लोगों  एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का आक्रोश देखने को मिला। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान को जाने वाली सड़क मार्ग  पर जोशियाडा क्षेत्र की महिलाओं और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रभारी मंत्री का जमकर विरोध किया। हम तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि किस प्रकार से पुलिस कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय महिलाओं सहित आम लोगों को पीछे धकेल रही है दरअसल पहले प्रभारी मंत्री की बैठक अधिकारियों के साथ जिला कलेक्ट्रेट सभागार में प्रस्तावित थी बताया जा रहा कि विरोध प्रदर्शन की सम्भावनाओं को देखते हुए  प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों की बैठक नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के सभागार में  ही सम्पन्न करवाई । वही कांग्रेसी कार्यकर्ता और जोशियाड़ा क्षेत्र की महिलाएं सहित अन्य आम नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर प्रभारी मंत्री से वार्ता करना चाह रहे थे।और सड़कों पर लम्बे समय तक मंत्री जी का इंजतार करते रहे। लेकिन प्रभारी मंत्री बिना लोगों से मिले भारी पुलिस सुरक्षा के बीच  देहरादून के लिए रवाना हो गए जिससे गुस्साए जोशियाडा क्षेत्र की महिलाओं एवं आम लोगों सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया तो। मामले की गंभीरता को देखते हुए सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात थी। साथ ही स्वयं जिलाधकारी और पुलिस अधीक्षक को भी मौके पर आना पड़ा।




वही बताते चलें कि  जोशियाड़ा क्षेत्र की महिलाओं का कहना है की हम लोग इस समय बरसात में काफी परेशान है हमारे घरों के अंदर बरसात का पानी आ रहा है बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं इसी समस्या को लेकर हम प्रभारी  मंत्री होने के नाते  व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए मंत्री जी से मिलना चाह रहे थे साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ता भी एनआईएम बैंड पर झंडे लेकर प्रभारी मंत्री से शहर की समस्या सहित कूड़ा निस्तारण को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता वार्ता करना चाह रहे थे लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि मंत्री प्रभारी मंत्री ने जनता से मिलना मुनासिब नहीं समझा और बिना जनता को मिले  रफूचक्कर हो गए।

No comments:

Post a Comment