देहरादून से उत्तरकाशी आ रही कार धनोल्टी मसूरी मार्ग पर हुई दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार दो लोगों की मौत,एक घायल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, August 8, 2023

देहरादून से उत्तरकाशी आ रही कार धनोल्टी मसूरी मार्ग पर हुई दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार दो लोगों की मौत,एक घायल

देहरादून से उत्तरकाशी आ रही कार धनोल्टी मसूरी मार्ग पर हुई दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार दो लोगों की मौत,एक घायल 



धनोल्टी मसूरी मोटरमार्ग मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई जा गिरी, जिसमे सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला की  अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि  कार  700 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमे सवार संदीप उनियाल पुत्र प्यारेलाल उम्र 42 वर्ष निवासी उनियाल गांव टिहरी निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उत्तरकाशी के धनारी धारकोट निवासी रश्मि नौटियाल उम्र 52 वर्ष की  अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल धनारी धारकोट निवासी मयंक नौटियाल पुत्र विवेकानंद नौटियाल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस निरीक्षक गुमान सिंह नेगी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना दी कि  धनौल्टी मसूरी मार्ग पर मसराना के पास एक वाहन गहरी खाई में जा गिर गया है। जिस पर वे तत्काल रेस्क्यू टीम  घटनास्थल पहुंची मौके पर फायर व एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची। तत्काल संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया गया, जिसमे गंभीर हालत में घायल युवक को खाई से निकाल कर  अस्पताल पहुंचाया गया। जिसका उपचार चल रहा है। वहीं युवक की मां को भी गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। जबकि संदीप उनियाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।

No comments:

Post a Comment