उत्तरकाशी-गोशाला में आग लगने से 3 मवेशियों की मौत,दो मवेशी घायल
उत्तरकाशी।।जनपद तहसील बड़कोट के अंतर्गत डख्याट गांव के निकट एक गौशाला (छानी) में आग लगने से एक बैल और दो गायों की झुलसने से मृत्यु हो गई जबकि एक भैंस और एक बैल घायल हो गए घटना की सूचना मिलते हैं राजस्व की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है बताते चलें कि डख्याट गांव के निकट गौशाले (छानी) में अचानक आग लग गई जिससे ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक तीन मवेशियों की मृत्यु हो चुकी थी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है
No comments:
Post a Comment