उत्तरकाशी-जनपद के आराकोट में तेज बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण एक महिला सहित 12 मवेशी नदी में बहे,2 लोग घायल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, August 14, 2023

उत्तरकाशी-जनपद के आराकोट में तेज बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण एक महिला सहित 12 मवेशी नदी में बहे,2 लोग घायल

उत्तरकाशी-जनपद के आराकोट क्षेत्र में तेज बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण एक महिला सहित 12 मवेशी नदी में बहे,2 लोग घायल 




उत्तरकाशी।।जनपद के दूरस्थ आराकोट क्षेत्र  में अतिवृष्टि और नदी का जलस्तर बढ़ने से एक महिला सहित 12 मवेशी नदी में बहे  तहसील मोरी के आराकोट क्षेत्र के ग्राम टिकोची के अन्तर्गत रात्रि को हुई तेज बारिश के कारण पावर नदी के दूसरी ओर दुचाणु गांव  के पास जालू खड्ड में जलस्तर  बढ़ने से  03- गौशाला  02 भवन क्षतिग्रस्त हो गए साथ ही । 01 महिला भूमि देवी, निवासी दुचाणु की नदी की तेज धारा में बह गई साथ ही  02 लोग घायल हो गए  । इसके अतिरिक्त 02 गाय एवं 10 बकरियों के बहने की भी खबर है। घटना की सूचना मिलते ही मोरी तहसील प्रशासन सहित एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई और रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है।

No comments:

Post a Comment