uttarkashi-आराकोट-चिंवा मोटर मार्ग मोल्डी के पास भूस्खलन होने से बन्द,सड़क का 50 मीटर हिस्सा धसा
उत्तरकाशी।। जनपद के सुदूरवर्ती मोरी तहसील के अंतर्गत क्षेत्र का मुख्य मोटर मार्ग आराकोट-चिंवा-बालचा मोटरमार्ग कल शाम मोल्डी के पास भूस्खलन होने से बंद हो गया साथ ही यहां पर सड़क का 50 मीटर हिस्सा भी धस गया है।जिससे आराकोट क्षेत्र लगभग दो दर्जन गांवों का संपर्क मोरी तहसील मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है। क्षेत्र के लोगों का कहना है की आराकोट चिंवा मोटरमार्ग मोल्डी के पास लगातार बरसात में भूस्खलन के कारण बन्द होता रहता है जिससे क्षेत्र के सेब काश्तकारों के सेब समय से मंडी तक नहीं पहुंच पाते है और सेब काश्तकारों को लाखों नुकसान होता है साथ ही मोटरमार्ग कई दिनों तक बाधित रहता है जिससे लोगों को मार्ग बंद होने से आवागमन में दिक्कततेंहोती है।क्षेत्र के लोगों ने संबंधित विभाग से वैकल्पिक मोटर मार्ग की मांग की है। वही अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई विभाग ने कहा है कि यह मार्ग देर शाम तक ही खुल पाएगा क्योंकि यहां पर बड़ा भूस्खलन हुआ है
No comments:
Post a Comment