uttarkashi-महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समुचित व्यवस्था न होने के बावजूद भी नर्सिंग अधिकारी ने महिला का करवाया सकुशल प्रसव
उत्तरकाशी।। जनपद के सुदूरवर्ती मोरी क्षेत्र के दरमाण गांव की एक महिला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगाँव में तीन बच्चों को जन्म दिया । जिसमे एक बालिका और दो बालक है। बताते चले कि नौगाँव अस्पताल में कोई गायनो चिकित्सक नही है उसके बाबजूद भी नर्सिंग अधिकारी श्रीमती निशा नौटियाल ने हिम्मत करते हुए मोरी के दरमाण गाँव निवासी महिला सुनिधि का सकुशल प्रसव करवाकर महिला और बच्चों को सुरक्षित किया। भले ही बच्चों के चिकित्सक व उपकरण न होने की स्तिथि में माँ और बच्चों को हायर सेंटर भेज दिया गया। नर्सिंग अधिकारी ने बताया कि महिला के पास अल्ट्रासाउंड और खून की रिपोर्ट नहीं थी। और अस्पताल में गयनो स्पेशलिस्ट भी नहीं है बावजूद इसके मैंने महिला का सकुशल प्रसव करवाया तीनों बच्चें और माँ सुरक्षित हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समुचित व्यवस्था न होने उन्हें हायर सेंटर देहरादून भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment