Breaking news-सड़क से नीचे पेड़ पर लटकी रोडवेज़ बस बड़ा हादसा टला
उत्तरकाशी।।सडक से नीचे पेड़ पर लटकी रोडवेज़ बस बाल-2 बची 21 सवारियों की जान सुवाखोली- मोरियाना-उत्तरकाशी मोटरमार्ग पर एक रोडवेज मोरियाना टॉप के पास सड़क से नीचे उतरकर पेड़ पर अटक गई।और बड़ा हादसा टल गया रोडवेज बस में सवार 21 लोगों की जान बच गई यदि बस पेड़ पर नहीं अटकती तो बड़ा हादसा हो जाता।जैसे ही गाड़ी सड़क से नीचे गई और पेड़ पर अटक गई तो गाड़ी के अंदर बैठी सवारियां चीख पुकार करने लगी फिर गाड़ी में मौजूद सवारियां बस की खिड़कियों से बाहर निकले घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची गाड़ी में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं है सभी लोग सुरक्षित हैं रोडवेज संख्या UK 07 GA 3246 प्रातः 5:30 बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए चली थी। बस में कुल 21 सवारी सवार थे, जो कि सुरक्षित हैं।घटना टिहरी जनपद की है।
No comments:
Post a Comment