उत्तरकाशी-यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 12 स्कूली बच्चे थे वाहन में सवार,करीब 16 मीटर सड़क से नीचे गिरा वाहन,चालक गम्भीर घायल
उत्तरकाशी।।तहसील बडकोट के अंतर्गत राजगढी मोटरमार्ग के पास एक यूटिलिटी वाहन करीब 15 मीटर सड़क से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहन में करीब 12 स्कूली बच्चे सवार थे ,5 बच्चों को चोटें आई है ,बाकी सभी स्कूली बच्चे सुरक्षित है।चालक काफी देर तक वाहन में फसा रहा ग्रामीणों ने वाहन चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला ,वाहन चालक को ज्यादा चोटें आई है। जिसे हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है घटना की सूचना मिलते ही मोके पर 108 सेवा पहुंच गई थी 108 की मदद से घायल चालक और स्कूली बच्चों को CHC बडकोट अस्पताल लाया गया जहां सभी का उपचार चल रहा है।वाहन दुर्घटना का कारण ओवरलोडिंग बताया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment