uttarkashi-ए. डी. एम. (अपरजिलाधिकरी) ने डाटा एवं फाइल ट्रांसफर ""डिस्पेच" मोबाइल एप्प किया तैयार,एप आपदा प्रबंधन के कार्यो में उपयोगी होगा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, September 14, 2023

uttarkashi-ए. डी. एम. (अपरजिलाधिकरी) ने डाटा एवं फाइल ट्रांसफर ""डिस्पेच" मोबाइल एप्प किया तैयार,एप आपदा प्रबंधन के कार्यो में उपयोगी होगा


uttarkashi-ए. डी. एम. (अपरजिलाधिकरी) ने डाटा एवं फाइल ट्रांसफर  ""डिस्पेच" मोबाइल एप्प किया तैयार,एप आपदा प्रबंधन के कार्यो में उपयोगी होगा




उत्तरकाशी।।। जनपद के अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महारथ दिखाते हुए डाटा एवं फाईल ट्रांसफर के लिए मोबाइल ‘डिस्पैच‘ नाम से एक नया स्वदेशी एप विकसित किया है। उच्च सुरक्षा मानकों एवं सरकारी कार्यालयों के कामकाज में सुगमता को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है यह एप्लीकेशन आपदा प्रबंधन के कार्यों में भी उपयोग होगा इसके लिए अंतिम दौर का परीक्षण चल रहा है।बताते चले कि अपरजिलाधिकरी तीर्थपाल सिंह कम्प्यूटर इंजीनियर भी है।और इस एप्प को तेयार करने में 7 माह का समय लगा।जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला की मौजूदगी में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ‘डिस्पैच‘ एप का डेमो दिया उन्होंने बताया कि वाट्स एप व वी-चैट जैसे मैसेंजर एप्लीकेशन व शेयरइट जैसे फाईल ट्रांसफर एप के विकल्प के रूप में देशी मैसेंजर एप ‘डिस्पैच‘ विकसित किया गया है। संदेशों और किसी भी प्रकार के डाटा व फाईल्स के सुरक्षित व सुगम आदान-प्रदान के लिए विकसित यह एप एंड टू एंड इन्क्रिप्टेड है। यह एप लोकल वाई-फाई क्षेत्र में बिना इंटरनेट नेटवर्क के भी काम करता है। इसमें संदेशों को बिना देखे सुनने की सुविधा (एमएलएफ) है और यह लैपटापॅ या डेस्कटॉप से जुड़ने के लिए कंप्यूटर इंटरफेस सुविधा से युक्त है। इस एप में ग्रुप बनाने के लिए सदस्यों की अधिकतम संख्या की कोई सीमा तय नहीं है। इस एप में किसी भी दूसरे प्रकार के एप में उपलब्ध डाटा शेयर करने की सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि आपदा की स्थिति में संदेशों के आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाने के लिए भी उपयोगी होगा। शादी अभी इस एप्प का प्रयोग स्थानीय स्तर पर किया जाएगा।



अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने बताया कि वह कंप्यूटर साइंस में बी.टेक और  सिस्को से सर्टीफाईड नेटवर्क प्रोफेशनल हैं। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अर्जित ज्ञान और अनुभव का उन्होंने प्रशासनिक कार्यों के लिए उपयोग करने बीड़ा उठाते हुए सात माह के परिश्रम के बाद ‘डिस्पैच‘ एप तैयार किया है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस एप के परीक्षण में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सर्वेश कुमार तिवारी एवं नेटवर्क इंजीनियर महेश कुमार एवं जिला विकास प्राधिकरण के अभिषेक भारती के द्वारा सराहनीय सहयोग दिया गया है।जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी क्षेत्र में इस तरह के नवाचार को प्रोत्साहित किया जाएगा।



No comments:

Post a Comment