बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को हराया बागेश्वर सीट पर एक बार फिर भाजपा का कब्जा
बागेश्वर उपचुनाव का परिणाम घोषित हो गया है, बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस प्रत्याशी वसंत कुमार को 2405 वोटो से हराकर बागेश्वर सीट को एक बार अपने पाले में कर लिया बताते चले की सुबह जैसे ही बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना शुरू हुई तो शुरुआती दो राउंड की मतगणना में कांग्रेस पार्टी के बसंत कुमार भाजपा से आगे चल रहे थे लेकिन तीसरे राउंड से भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने बसंत कुमार को पछाड़ते हुए लगातार 13 राउंड की मतगणना में बढ़त बनाए रखी
जीत के बाद पार्वती दास ने कहा कि उनके पति स्वर्गीय चंदन रामदास के द्वारा बागेश्वर क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश में किया जा रहे विकास कार्यों से बागेश्वर की जनता प्रभावित हुई है।, साथ ही उन्होंने अपनी जीत का श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित भाजपा के सभी छोटे बड़े कार्यकर्ताओं को दिया है।
No comments:
Post a Comment