big breaking uttarkashi- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्य करते हुए 2 नेपाली मजदूर सड़क से नीचे नदी में गिरे एक की मौत ,एक गम्भीर घायल
उत्तरकाशी।। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पोखू देवता मंदिर के पास बी आर ओ के 2 नेपाली मजदूर सड़क में कार्य करते हुए सड़क से नीचे नदी में जा गिरे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ,एसडीआरएफ ,की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची और नेपाली मजदूरों का रेस्कयू किया जिसमें से एक मजदूर की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई जबकि एक मजदूर गम्भीर घायल हो गया। वही लोगों द्वारा बताया जा रहा है की बड़ी लापरवाही के कारण हादसा हुआ है।
1-:मृतक का नाम दिल बहादुर पुत्र श्री रोवी लाल बहादुर निवासी नेपाल
2-:घायल,व्यक्ति सुमन बहादुर, निवासी नेपाल
No comments:
Post a Comment