उत्तरकाशी- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में एक वाहन के उपर गिरा पत्थर, वाहन क्षतिग्रस्त बाल-बाल बचे यात्री
उत्तरकाशी।।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू थाने के पास एक छोटा यात्री वाहन संख्या- UA-07T- 2034 पर अचानक पहाड़ी से पत्थर आने के कारण वाहन क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें गुजरात के यात्री उत्तरकाशी-गंगोत्री धाम जा रहे थे उक्त वाहन में 06-07 लोग सवार थे।जो इस घटना में बाल बाल बचे बताया जा रहा है कि वाहन चालक सहित सभी यात्री सुरक्षित हैं। थाना धरासू पुलिस मौके पर मोजूद ।जिला प्रशासन की ओर से यात्रियों के लिए वाहन व्यवस्था हेतु उप संभगीय परिवहन अधिकारी को अवगत कराया गया हैं।
No comments:
Post a Comment