uttarkashi-यहां गैस सिलेंडर पर लगी भीषण आग, बाल-2 बचे लोग - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, September 28, 2023

uttarkashi-यहां गैस सिलेंडर पर लगी भीषण आग, बाल-2 बचे लोग

uttarkashi-यहां गैस सिलेंडर पर लगी भीषण आग, बाल-2 बचे लोग





उत्तरकाशी तिलोथ एमडीएस स्कूल के समीप एक मकान में गैस सिलेंडर पर आचानक आग लग गई,जिससे मोहल्ले में कुछ देर तक अफरातफरी मच गई।जिस समय गैस सिलेंडर पर आग लगी सभी घर पर मौजूद थे। लोगों ने हिम्मत दिखाकर गैस सिलेंडर को नीचे रास्ते मे फेंक दिया। तथा सिलेंडर पर लगी आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बुझाने में नाकाम रहे उसके बाद तत्काल अग्नि शमन को सूचित किया तत्काल मोके पर फायर कर्मी पहुंचे और गैस सिलेंडर पर लगी आग को काबू किया।वहीं बड़ी घटना होने से बच गई।लेकिन गनीमत रही गैस सिलेंडर फटा नहीं यदि सिलेंडर फट जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी 



No comments:

Post a Comment