देहरादून ।मसूरी के कैमल बैक रोड पर सीडस रिंक ए हेरिटेज होटल में आचनक भीषण आग लग गई। आग लगते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं। वहीं, आग लगने की वजह लोग शॉर्ट सर्किट बता रहे हैं. बताया जा रहा है कि होटल में इन दिनों कार्य चल रहा था, इसलिए होटल में कोई भी पर्यटक नहीं ठहरा था।
मसूरी के कैमल बैक रोड पर सीडस रिंक ए हेरिटेज होटल में आग सुबह करीब चार बजे के आसपास लगी. बताया जा रहा है। कि होटल में पुनर्निर्माण कार्य चल रहा था, इसलिए कमरे लगे हुए नहीं थे. अग्निकांड के समय सिर्फ होटल कर्मी ही मौजूद थे.. जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई. होटल में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसके बाद दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई। फिलहाल दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment