उत्तरकाशी-जन्माष्टमी पर्व की सांस्कृतिक संध्या पर पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने चलते-चलते याद रखना, कभी अलविदा ना कहना"" गीत की दी शानदार प्रस्तुति,दर्शक हुए मंत्रमुग्ध - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, September 8, 2023

उत्तरकाशी-जन्माष्टमी पर्व की सांस्कृतिक संध्या पर पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने चलते-चलते याद रखना, कभी अलविदा ना कहना"" गीत की दी शानदार प्रस्तुति,दर्शक हुए मंत्रमुग्ध


उत्तरकाशी-जन्माष्टमी पर्व की सांस्कृतिक संध्या पर पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी  ने  चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना, कभी अलविदा ना कहना"" गीत की दी शानदार  प्रस्तुति,दर्शक हुए मंत्रमुग्ध



उत्तरकाशी ।।पुलिस लाईन ज्ञानसू में कल देर रात्रि तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों व अन्य कलाकारों द्वारा भक्तिमय एवं रंगारंग सास्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी, कार्याक्रम में पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी और सीओ अनुज कुमार ने शानदार प्रस्तुति दी। सीओ अनुज कुमार ने गिटार बजाकर साथ दिया। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने जब मंच से ''चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना,कभी अलविदा ना कहना,गीत गाया तो   पुलिस अधीक्षक के इस गाने पर पंडाल में बैठे दर्शक एवं  श्रोताओं ने तालियों  से स्वागत किया जिसको लोगों ने खूब पसंद किया। इसके साथ पुलिस के जवानों और लोकगायक मनोज सागर व शारदे म्यूजिक ग्रुप की धमाकेदार प्रस्तुतियां पर लोग खूब थिरके सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ जिला जज गुरुबख्श सिंह, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, जिलापंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस के विभिन्न थानों, शाखाओं, यातायात पुलिस, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, परिवहन विभाग द्वारा आकर्षक झांकियां/ स्टॉल लगाये गये। बच्चों के लिए पेटिंग, बेस्ट राधा-कृष्ण की जोड़ी, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं व पुलिस आवासीय भवनों साज-सज्जा व साफ-सफाई के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। 


जन्माष्टमी के कार्यक्रम के अवसर पर NIM प्रधानाचार्य अंशुमन भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संदीप पाल, 2 I C ITBP मातली  निहाल सिंह भण्डारी, 2 I C BRO मेजर नमन नरुला, 2 I C NIM मेजर देवल बाजपेय, ADM  तीरथपाल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सहित अन्य सम्मानित अधिकारी/गणमान्य लोग, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, सम्मानित पत्रकार बन्धु व जनता के अन्य लोगों द्वारा कार्यक्रम की शोभा बढाई गई

No comments:

Post a Comment