uttarkashi-जिला अस्पताल में डेंगू के 5 मरीज भर्ती ,अस्पताल प्रशासन अलर्ट मोड़ पर, डेंगू के मरीजों के लिए अलग से नोडल फिजिशियन डॉ तैनाती
उत्तरकाशी।। जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में डेंगू के संभावित पांच मरीज भर्ती होने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया और जिला अस्पताल प्रशासन डेंगू की रोकथाम के लिए पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ बी.एस. रावत का कहना है कि डेंगू की रोकथाम के लिए पूरी एतिहात बरती जा रही है जिला अस्पताल उत्तरकाशी में अलग से डेंगू के मरीजों के लिए 10 बेड का वार्ड भी बनाया गया है। साथ ही डेंगू के लिए एक नोडल फिजिशियन डॉक्टर की तैनाती की गई है। अभी जिला अस्पताल उत्तरकाशी में डेंगू के ऐसे पांच संभावित मरीज भर्ती हैं जिनमें डेंगू के लक्षण पाए गए हैं।हालांकि इनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। जिला अस्पताल पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और डेंगू की रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार कार्य किया जा रहा है।
वही जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टरों का कहना है कि अधिकांश डेंगू के मरीज चिन्यालीसौड़ या अन्य जैसे देहरादून हरिद्वार आदि जगहों से ट्रेवल करके आ रहे हैं। चिन्यालीसौड़ क्षेत्र इसलिए अधिकांश मरीज डेंगू के आ रहे है।जिसका कारण वहां पर टिहरी झील का पानी है क्योंकि चिन्यालीसौड़ डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं।राहत की बात यह कि गंभीर अवस्था में फिलहाल जनपद में कोई भी डेंगू का मरीज नहीं है।
No comments:
Post a Comment