उत्तरकाशी-जिला पत्रकार संघ का चुनाव हुआ सम्यन्न सुनील थपलियाल बने अध्यक्ष जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
उत्तरकाशी।।जिला पत्रकार संघ का चुनाव हुआ संपन्न सुनील थपलियाल को अध्यक्ष, सुरेंद्र नौटियाल महामंत्री व प्रकाश रांगड़ निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने गए। साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर बलवीर परमार, विजयपाल रावत, शंकर दत्त घिल्डियाल को उपाध्यक्ष, तिलकचंद रमोला, आशीष मिश्रा सचिव, प्रचार सचिव राजीव नौटियाल, राजेंद्र रांगड़ संप्रेक्षक चुने गए। संरक्षक मंडल में सुरेंद्र भट्ट, रामचंद्र उनियाल, शिव सिंह थलवाल, दिनेश रावत, अनुशासन समिति में राजेश रतूड़ी, विनोद रावत, लोकेंद्र बिष्ट, हेमकांत नौटियाल, राधाकृष्ण उनियाल, कुंवर साब सिंह कलूड़ा, चिरंजीव सेमवाल,कार्यकारिणी सदस्य के रूप में बलदेव भंडारी, सचिन नौटियाल, द्वारिका सेमवाल, जगमोहन चौहान, भगवती रतूड़ी, राजेंद्र चौहान चुने गए।
प्रेस क्लब सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीएम अभिषेक रूहेला ने सभी नव निर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील थपलियाल ने कहा कि संघठन को मजबूत बनाने और पत्रकार हितों के लिए मैं प्रथमिकता के से कार्य करूंगा,जनपद के सभी पत्रकार साथियों सुख-दुख में हमेशा आगे रहूंगा थपलियाल ने जिलाधिकारी के समक्ष पत्रकारों की समस्याओं को रखा जिस पर डीएम अभिषेक रूहेला ने कहा कि मीडिया के द्वारा उठाए गए मुद्दों और पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण के प्रति प्रशासन पूरी तरह गम्भीर है।
No comments:
Post a Comment