uttarkashi-जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड का किया निरीक्षण,मरीजों का जाना हालचाल
उत्तरकाशी।।जिला अधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिला अस्पताल उत्तरकशी में पहुंचकर डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना हालांकि डेंगू वार्ड में भर्ती 10 मरीजों में से 4 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है लेकिन अभी भी जिला अस्पताल में डेंगू के 6 मरीजों का इलाज चल रहा है जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला का कहना है कि डेंगू के मरीजों से बातचीत की है उनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों पूर्व उन्होंने ट्रैवल किया है जिससे डेंगू मच्छर के काटने से डेंगू हुआ है जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिला अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया है कि डेंगू के इलाज की ब्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। डेंगू मरीजों के इलाज की जो भी आवश्यकता है उसको तत्काल पूरा किया जाए। बताते चलें कि प्रदेश में इस समय आम जनता डेंगू के डंक से परेशान है खास कर जो लोग देहरादून ,हरिद्वार ,ऋषिकेश किसी कार्य के लिए जा रहे हैं तो अधिकांश लोग डेंगू पॉजिटिव पाए जा रहे हैं फिलहाल उत्तरकाशी में मरीजों की संख्या तो कम है लेकिन सभी लोग डेंगू से बचाव के लिए एतिहात जरूर बरते और यदि डेंगू के लक्षण दिखाई दे तो बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवाई का सेवन न करें डॉक्टर को अवश्य दिखाएं।
No comments:
Post a Comment