uttarkashi-तिलोथ मोटर पुल पर आवागमन पूर्णतया बन्द,5किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी करनी पड़ेगी तय,लोगों की बढ़ी मुश्किलें, लोक निर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण पिछले 9 सालों में भी नहीं बन पाया महत्वपूर्ण मोटर पुल
उत्तरकाशी।। जिला मुख्यालय का लाइफ लाइन तिलोथ मोटर पुल पर से वाहनों और लोगों का पैदल आवागमन पूर्णतया बंद किया गया है जिससे अब खासकर स्कूली छात्र-छात्राओं सहित इस मोटर से आवागमन करने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। अब लोगों को 5 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी बताते चलें कि तिलोथ मोटर पुल 2012 और 13 की भीषण जल प्रलय (आपदा)में क्षतिग्रस्त हो गया था लेकिन तब से लेकर अब तक लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही के कारण तिलोथ मोटर पुल का निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है जिस कारण लोगों को पिछले 11 सालों से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग उत्तरकाशी ने निर्माण के एवज में यहां से आवागमन बंद कर दिया है। इस मोटर पुल से प्रतिदिन बाडागड्डी पट्टी,गाजणापट्टी ,धनारी पट्टी सहित तिलोथ क्षेत्र की आबादी और एमडीएस स्कूल के छात्र-छात्राओं का आगमन होता है। लेकिन पुल से आवागमन बंद होने से अब लोगों को लंबी दूरी तक करनी पड़ेगी वहीं लोगों के मन में संशय भी है कि पुल का निर्माण कार्य कब पूरा होगा और आवागमन कब तक बंद रहेगा यह कहना मुश्किल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कार्यदई संस्था लोक निर्माण विभाग पिछले 2015 से अब तक पुल का निर्माण कार्य नहीं कर पाया जबकि यह मोटर पुल महज जिलाधिकारी कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर है। स्थानीय जनता का कहना है कि जिला प्रशासन की मॉनिटरिंग ना होने के कारण यह पुल अभी भी निर्माणाधीन है इतने समय में तो कई किलोमीटर लंबी सुरंग निर्माण का कार्य हो जाता है लेकिन लोक निर्माण विभाग जिला मुख्यालय का महत्वपूर्ण मोटर पुल नहीं बन पाया बना पाया वहीं दूसरी तरफ अब लोक निर्माण विभाग ने यहां पर बिना लोगों को सूचित किये पैदल और वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। जिस कारण कई स्कूली छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय लोगों को आज काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।लोगों का यह भी कहना है कि पुल पर आवागमन कब तक बंद रहेगा यह भी विभाग स्पष्ट नहीं कर पा रहा है।
No comments:
Post a Comment