uttarkashi- सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भवः आयुष्मान आपके द्वार का डी एम और सीएमओ ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ,वाहन को हरी झंडी दिखकर किया रवाना
उत्तरकाशी।। जिला चिकित्सालय में आज भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भवः आयुष्मान आपके द्वार योजना का शुभारंभ जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर.सी.एस. पंवार ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने आयुष्मान आपके द्वार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इससे पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी और तमाम स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कर्मचारी अधिकारियों ने वर्चुअली जुड़कर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामहिम राष्ट्रपति के विचारों को सुना। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि आयुष्मान भवः एक सेवा पखवाड़ा है जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य आयुष्मान आपके द्वार जिसमें जनपद के सभी ग्रामों,कस्बो नगरों में आयुष्मान कार्ड से वंचित सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएगें इसके साथ सभी की आभा आईडी भी बनाई जाएगी जब सभी वार्डों और ग्राम सभाओ में सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बन जाएंगे तो भारत सरकार की ओर से आयुष्मान ग्राम या वार्ड घोषित किये जाएंगे
इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्तित को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहॅूुचाने के लिए शुरू किए गए इस महत्वाकांक्षी और अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही अन्य विभागों और समाज के प्रत्येक वर्ग को सहयोग करना होगा। उन्होंने सेवा पखवाड़ा के दौरान अस्पताालों से लेकर गांव स्तर तक शिविर आयोजित कर आयुष्मान कार्ड एवं ‘आभा‘ आईडी बनाने सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करने का लक्ष्य सौ फीसदी पूरा करने की अपेक्षा की। सेवा पखवाड़ा में जिला चिकित्सालय सहित जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों, कॉमन सर्विस सेंटर्सं, हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों एवं गांवों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे।
इस दौरान प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल डा. बी.एस.रावत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुलवीर सिंह राणा, डा. विनोद कुकरेती, आईसीआईसीआई फाउंडेशन के प्रोजेक्ट हेड उत्तराखड सुदीप जैन, आईसीआईसीआइ बैंक के आरएम अनिल सिंह रावत, आनिल बिष्ट, प्रधान संगठन के अध्यक्ष प्रताप रावत, सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप बिष्ट, हरीश डंगवाल भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment