uttarkashi- बहुउद्देशीय शिविर में विधायक ने सड़क निर्माण की कार्यदाई संस्था के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करने के दिए आदेश - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, October 31, 2023

uttarkashi- बहुउद्देशीय शिविर में विधायक ने सड़क निर्माण की कार्यदाई संस्था के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करने के दिए आदेश

uttarkashi- बहुउद्देशीय शिविर में विधायक ने सड़क निर्माण की कार्यदाई संस्था के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करने के दिए आदेश



उत्तरकाशी।। जनपद के विकास खण्ड मोरी के सूदूरवर्ती क्षेत्र उपरी पंचगांई क्षेत्र के फिताडी़ गांव में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बहुउद्देशीय शिविर लगाया । बहुउद्देशीय शिविर में जनपद स्तर के तमाम अधिकारी मौजूद रहे पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि बहुउद्देशीय शिविर में ग्रामीणों ने सड़क के मुद्दे को सबसे ज्यादा उठाया। विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण की कार्यदाई संस्था की लापरवाही के कारण पंचगाई क्षेत्र के लोग काफी समस्या झेल रहे हैं।विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण की कार्यदाई संस्था वाप्कोस के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा क्योंकि कार्यदाई संस्था की लापरवाही के कारण सड़क का निर्माण कार्य लम्बे समय से अधर में लटका है।लगभर 4 माह से सूदूरवर्ती क्षेत्र के मोटर मार्ग से आवागमन बाधित है। जिसके कारण ग्रामीणों को खतरनाक रास्तों से लंबी पैदल दूरी तय करनी पड़ रही है और मोटर मार्ग बाधित होने से क्षेत्र में खाद्यान्न का संकट भी उत्पन्न हुआ है विधायक ने तत्काल अधिकारियों को कार्यदाई संस्था के खिलाफ आपदा एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करने को कहा है।




No comments:

Post a Comment