उत्तरकाशी-ब्लॉक प्रमुख ने सीएम धामी का जताया आभार,रोजगार के साथ पर्यटन क्षेत्र का होगा विकास - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, October 5, 2023

उत्तरकाशी-ब्लॉक प्रमुख ने सीएम धामी का जताया आभार,रोजगार के साथ पर्यटन क्षेत्र का होगा विकास

उत्तरकाशी-ब्लॉक प्रमुख ने सीएम  धामी  का जताया आभार,रोजगार के साथ पर्यटन क्षेत्र का होगा विकास



उत्तरकाशी।।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने लंदन मे औद्योगिक समूह कयान जेट के साथ उत्तराखण्ड में स्कीइंग रिजॉर्ट विकसित करने हेतु ₹4800 करोड़ के निवेश का एमओयू साइन किया। जिसमें कयान जेट के साथ  देवभूमि के प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र, दयारा बुग्याल एवं मुनस्यारी,ओली में स्कीइंग रिजॉर्ट प्रोजेक्ट्स विकसित करने पर करार हुआ है। उत्तरकाशी के सीमांत विकासखंड  भटवाड़ी के पर्यटन क्षेत्र दयारा बुग्याल को भी इसमें रखा गया है। इस पर ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता जगमोहन रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,एवं क्षेत्रीय विधायक सुरेश चोहान  का आभार व्यक्त किया ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र दयारा बुग्याल के लिए महायोजना जो विगत लम्बे समय से लंबित पड़ी हुई थी।आज पर्यटन क्षेत्र दयारा बुग्याल विकास की महायोजना का सपना  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरा किया है। इसके लिए सीमांत ब्लॉक भटवाड़ी की जनता की ओर से मैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं वही इस महा योजना से विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दयारा बुग्याल  को पर्यटन के क्षेत्र में एक नई दिशा मिलेगी और इससे क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

No comments:

Post a Comment