uttarkashi-दूरस्थ विकास खंड मोरी के पँचगई पट्टी के आधा दर्जन गांवों का मोटर मार्ग चार माह से बन्द, जान जोखिम में डालकर ग्रामीण कर रहे आवागमन,खेतो में खड़ी नकदी फसल हो रही खराब,ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन पर अनदेखी का लगाया आरोप - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, October 14, 2023

uttarkashi-दूरस्थ विकास खंड मोरी के पँचगई पट्टी के आधा दर्जन गांवों का मोटर मार्ग चार माह से बन्द, जान जोखिम में डालकर ग्रामीण कर रहे आवागमन,खेतो में खड़ी नकदी फसल हो रही खराब,ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन पर अनदेखी का लगाया आरोप

uttarkashi-दूरस्थ विकास खंड मोरी के पँचगई पट्टी के आधा दर्जन गांवों का मोटर मार्ग चार माह से बन्द, जान जोखिम में डालकर ग्रामीण कर रहे आवागमन,खेतो में खड़ी नकदी फसल हो रही खराब,ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन  पर अनदेखी का लगाया आरोप





उत्तरकाशी।।जनपद मुख्यालय से करीब200 किलोमीटर दूर तहसील मोरी का जखोल - लिवाड़ी मोटर मार्ग पिछले चार माह से बंद पड़ा है। इस कारण सीमावर्ती पंचगाई पट्टी के करीब आधा दर्जन से भी ज्यादा गांव की कनेक्टिविटी तहसील मुख्यालय से कटी हुई है। हम तस्वीरों में देख सकते है कि ग्रामीण जान जोखिम में डालकर खतरनाक रास्तों से आवागमन करने को मजबूर है। साथ ही लगभग लाखों की सेब और आलू की फसलें खेतों में ही सड़ रही हैं। हालत यह है कि तैयार होने वाले सेब और आलू बाजार तक न पहुंचने से पेड़ों व खेतों में ही खराब होने लगे हैं। इससे बागवानों की आजीविका पर खराब असर पड़ रहा है। 


तहसील मोरी क्षेत्र के फिताडी, रेकचा, हरिपुर, कासला, राला एवं लिवाड़ी के ग्रामीणों को जोड़ने वाला जखोल फिताड़ी, लिवाड़ी निर्माणाधीन मोटर मार्ग अवरुद्ध होने से ग्रामीणों के सेब - आलू खेतों में बर्बाद हो रहे हैं। मोरी के काश्तकारों की आजीविका और आर्थिकी नगदी फसलों पर निर्भर है। आलम ये है कि गांव में खाद्यान्न संकट भी गहराने लगा है क्योंकि गांव को जोड़ने वाले सभी रास्ते बंद हैं ग्रामीणों को जान जोखिम में डाल कर आवाजाही करने को मजबूर होना पड़ रहा है । ग्रामीण जिस तरह से पुल को पार कर रहे वो बेहद खतरनाक है क्योंकि जरा सी भी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि हमारी सुध लेने वाला कोई भी नहीं है कई बार जिला प्रशासन को लिखित और मौखिक रूप में अवगत करा चुके हैं लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।




No comments:

Post a Comment