uttarkashi-गंगोत्री धाम कपाट बंद होने की तिथि और शुभ मुहूर्त हुआ तय,14 नवम्बर को 11:45 बजे होंगे कपाट बन्द
उत्तरकाशी विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि और शुभ मुहूर्त आज शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस गंगोत्री धाम के रावल तीर्थ पुरोहितों ने तय किया। गंगोत्री धाम के कपाट 14 नवंबर को अन्नकूट के पावन पर्व और अभिजीत मुहूर्त की शुभ वेला पर ठीक 11 बजकर 45 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए आगामी 6 माह के लिए बंद किए जाएंगे बताते चले कि प्रतिवर्ष नवरात्र के प्रथम दिवस पर गंगोत्री धाम के मंदिर समिति एवं रावल तीर्थ पुरोहित गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि और शुभ मुहूर्त तय करते है। 14 नवंबर को कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की उत्सव डोली अपने मायके मुखीमठ मुखवा के लिए गंगोत्री धाम से प्रस्थान करेगी। रात्रि निवास देवी मंदिर में होगा और 15 नवंबर भैया दूज के पर्व पर मां गंगा की उत्सव डोली अपने मायके मुखवा मुखीमठ में 6 माह बाद पहुंचेगी जहां पर मां गंगा का स्वागत एक बेटी की तरह गांव के लोग करेंगे। और आगामी 6 माह तक श्रद्धालु मुखबा मुखीमठ में ही मां गंगा के दर्शन कर सकेंगे
इस वर्ष गंगोत्री धाम में बड़ी संख्या में देश-विदेश के तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए।अभी तक लगभग 8 लाख 42 हजार एक उनचालीस तीर्थ यात्रियों ने गंगोत्री धाम में मां गंगा के दर्शन किये। बरसात सीजन में यात्रा काफी कम हो गई थी लेकिन बरसात का सीजन समाप्त होने पर फिर से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में तीर्थ यात्राओं की संख्या में इजाफा होने लगा
No comments:
Post a Comment