uttarkashi-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के इस डेंजर लैंडस्लाइड पॉइंट पर तीर्थ यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को प्रतिदिन जाम की समस्या से हो रही परेशानी, सुरक्षा की दृष्टि से तैनात नहीं है कोई जवान
उत्तरकाशी।। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंदरकोट के पास लैंडस्लाइड के कारण मार्ग काफी संकरा होने के कारण तीर्थ यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को जाम की समस्या से प्रतिदिन गुजरना पड़ रहा है।साथ ही यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से और वाहनों का आवागमन सुचारू हो इसके लिए कोई भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं है बताते चलें कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बन्दरकोट के पास काफी डेंजर लैंडस्लाइड पॉइंट है आजकल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम मे बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री आ रहे हैं। लेकिन बंदरकोट में वाहनों के लग रहे जम के कारण यात्रियों सहित आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और अपने आप ही वाहनों से नीचे उतरकर राहगीरों को जाम खुलवाना पड़ रहा है लेकिन बड़ी बात इस स्थान पर सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी सुरक्षा कर्मी की तैनात नहीं है।
No comments:
Post a Comment