uttarkashi- मुखेम रेंज में वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह तहत के वन कर्मियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ की विचार गोष्ठी एवं निकाली जागरूक रैली - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, October 6, 2023

uttarkashi- मुखेम रेंज में वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह तहत के वन कर्मियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ की विचार गोष्ठी एवं निकाली जागरूक रैली


uttarkashi- मुखेम रेंज में वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह तहत के वन कर्मियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ की विचार गोष्ठी एवं निकाली जागरूक रैली





उत्तरकाशी ।। वन प्रभाग के अंतर्गत मुखेम रेंज के धोन्त्री में वन्य कर्मियों के द्वारा 20 गांव के ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों के साथ वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया साथ ही संपूर्ण धोन्त्री बाजार में वन्य जीव सुरक्षा हेतु एक जागरूक रैली निकाली गई। तथा विचार गोष्ठी में क्षेत्र के 20 गांव से आए जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को वन विभाग के वन रेंज अधिकारी प्रदीप विष्ट  के द्वारा वन्य जीव सुरक्षा के बारे में समझाया गया कि किस प्रकार से हमें वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा करनी चाहिए यदि वन है तो जीवन है वन नहीं है तो जीवन नहीं है वन हमें प्राण वायु देते हैं जिससे हमारा जीवन खुशहाल रहता। इसलिए हमें वनों के साथ-साथ वन्य जीवों की भी सुरक्षा करनी चाहिए। यदि आज सरकार के द्वारा  वनों के कटान पर सख्त कानून नहीं होता तो आज हमारे वनों का  अस्तित्व ही समाप्त हो जाता लेकिन सख्त वन कानून के कारण आज हमारे वन सुरक्षित हैं।


No comments:

Post a Comment