uttarkashi- पुलिस सयुंक टीम की बड़ी कार्यवाही 300 नाली भू-भाग पर उगाई जा रही भांग की खेती को किया नष्ट
उत्तरकाशी।।देवभूमि ड्रग्स फ्री अभियान-2025 उदयन कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस, राजस्व पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने गाजणा पट्टी क्षेत्र में नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है।बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी की दिशा निर्देशन में जनपद के दूरस्थ क्षेत्र गाजणा पट्टी के सिरी व कोनगढ़ में छापेमारी कर बडे स्तर पर उगाई जा रही प्रतिबन्धित भांग की खेती को नष्ट किया गया। पुलिस उपाधीक्षक प्रशान्त कुमार के नेतृत्व में पुलिस ,राजस्व एवं वन विभाग के लगभग 100 कर्मियों की टीम गाजणा के सिरी गांव में पहुंची और गांव के ऊपर करीब 3-4 किमी0 पैदल चलकर छानियों में व कोनगढ़ में ग्रामीणों द्वारा बडे स्तर प 300 नाली भू-भाग पर उगाई जा रही भांग की खेती को मौके पर जवानों ने नष्ट किया साथ ही ड्रोन से फोटो/ विडियो ग्राफी भी की गयी राजस्व की टीम द्वारा जमीन के रिकार्ड व फसल की पैदावार करने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है, मामले में अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
विनष्टीकरण की कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार धौंतरी, शैलेन्द्र सिंह नाथ, मुखेम रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक मनेरी अजय सिंह, निरीक्षक खजान सिंह चौहान, उप वनक्षेत्राधिकारी महावीर सिह खरोला सहित पुलिस, राजस्व व वन विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारियों की टीम मौजूद रही।
एस0पी0 अर्पण यदुवंशी ने कहा कि अभी तक उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जनपद के दूर-दराज के क्षेत्रो में ग्रामीणों द्वारा उगाई गई करीब 1300 नाली ( 26 हेक्टेयर) भू-भाग पर अवैध भांग व अफीम की खेती को नष्ट किया जा चुका है, जिसमें नशीले पदार्थों की अवैध खेती करने वाले 22 भू-स्वामियों के विरुद्ध FIR दर्ज की गई है।
No comments:
Post a Comment