uttarkashi-पुलिस ने पकड़ा फरार चालक,शनिवार रात्रि को स्कूटी सवार युवकों को कुचलकर भागा था चालक
उत्तरकाशी।। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार रात्रि करीब 9:00 बजे एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर स्कूटी में सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं घटना के बाद से ही अज्ञात वाहन का चालक फरार चल रहा था पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी का कहना है कि मृतक के परिजनों द्वारा थाना कोतवाली उत्तरकाशी एक तहरीर दर्ज की गई थी और परिजनों की तहरीर के आधार पर 427,304A,279 IPC की धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था और मामले की गंभीरता को देखते हुए।सीओ अनुज कुमार के नेतृत्व में तत्काल टीम का गठन किया गया और घटनास्थल के आसपास सहित अन्य स्थानों में सीसीटीवी कैमरो को खंगाला गया साथ ही लोगों के बयान भी लिए गए उसके बाद घटना के 18 घण्टे बाद पुलिस टीम द्वारा देहरादून में बोलेरो वाहन सहित चालक को गिरफ्तार किया। पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा बताया गया कि 21.10.2023 की रात्रि के समय वह उक्त वाहन से मातली से अपने कमरे सैंज (घटनास्थल के पास) की ओर आ रहा था कि उसके वाहन की स्कूटी से टक्कर हो गई, जिससे वह डर गया तथा वाहन को पोखू देवता मंदिर के पास से खंरवा जाने वाली रोड़ पर ले कर चला गया। बाद मे वह वाहन को कमरे मे लेकर आया तथा सुबह वह वाहन को ठीक करवाने के लिए देहरादून चला गया था। वही गिरफ्तार अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम -शेर सिंह पुत्र गौर चन्द निवासी ग्राम भडकोट तहसील डुण्डा जिला उत्तरकाशी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पुलिस अजय सिंह- प्रभारी निरीक्षक मनेरी,व0उ0नि0 अनूप नयाल -कोतवाली ,उ0नि0 दिलमोहन बिष्ट-कोतवाली उत्तरकाशी,उ0नि0 कोमल रावत-वाचक पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी,अ0उ0नि0 मनीष कवि,हे0कानि0 सतीश गोदियाल,हे0कानि0 महिपाल सिंह,हे0कानि0-रणजीत सिंह,हे0कानि0 गोविंद सिंह,कानि0 जयकुमार,कानि0 दीपक चौहान
No comments:
Post a Comment