उत्तरकाशी- पुलिस ने दो वन तस्करों को प्रतिबंधित लकड़ी के साथ किया गिरफ्तार, पकड़ी गई लकड़ी की कीमत 10 लाख
उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है पुलिस ने दो वन तस्करों को 308 नग काजल काठ लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के दिशा निर्देश पर सी0ओ0 अनुज कुमार के नेतृत्व में लगातार पुलिस द्वारा दिन एवं रात्रि में चैक पोस्ट, बैरियरों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में डुण्डा बैरियर पर चैकिंग के दौरान एक इनोवा कार नम्बर UK08R-9507 पर 308 नग प्रतिबंधित कांजल-काठ की लकड़ी बरामद की गई, वाहन मे 02 व्यक्ति सवार थे, जो कि प्रतिबंधित लकड़ी की तस्करी कर रहे थे। पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वे इसे कामर गांव के उपर जंगलों से काटकर लाये थे, जिसे वह बेचने के लिए सहारनपुर ले जा रहे थे। पकड़ी गई काजल काठ लकड़ी की कीमत 10 लख रुपए बताई जा रही है।वहीं दोनों अभियुक्तों को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु प्रतिबंधित कांजल की लकड़ी के साथ वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी द्वारा बताया गया कि कांजल की लकड़ी उच्च हिमालय के आरक्षित वन क्षेत्र में पाई जाती है, कांजल औषधीय दृष्टिकोण से सर्वोत्तम मानी जाती है। यह एक प्रतिबंधित वन सम्पदा है।इसकी तस्करी कर लोग उच्च कीमतों में बेचते हैं।
नाम/पता वन तस्कर
1-साजिद पुत्र रासु राव निवासी खाताखेड़ी थाना मंडी जनपद सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-38 वर्ष।
2-पृथ्वी रावल पुत्र कोयलू रावल निवासी अचल कनाली जिला हुमला नेपाल, हाल निवास नाला पटरी घण्टाघर के पास सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-50 वर्ष।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- उ0नि0 तस्लीफ आरिफ-चौकी प्रभारी डुण्डा
2- हे0कानि0 गजपाल
3- कानि0 राकेश सिंह
No comments:
Post a Comment