uttarkashi-यमुनोत्री,गंगोत्री धाम में सीजन की पहली बर्फबारी ,तापमान में भारी गिरावट,जनपद में कड़ाके ठंड ने दी दस्तक
उत्तरकाशी।। जनपद के यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है साथ ही जनपद के निचले इलाकों में आज सुबह से ही तेज बारिश होने का सिलसिला जारी है। बारिश और बर्फबारी फसलों के लिए काफी लाभदायक मानी जा रही है वही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश होने से जनपद में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। यमुनोत्री धाम में बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री यात्रा पर आये है सीजन की पहली बर्फबारी देखकर चार धाम यात्रा पर आए तीर्थ यात्री बर्फबारी का खूब लुफ्त उठा रहे हैं। जनपद में कड़के की ठंड पड़ने के कारण लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं। और ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं वही आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है की मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए जनपद के निचले क्षेत्र में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है जताई थी जिसके क्रम में यमुनोत्री धाम में बर्फबारी हो रही है। आपदा प्रबंधन विभाग ने चार धाम यात्रा पर आने वाली तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि जनपद में कड़के की ठंड पड़ने के कारण अपने साथ गर्म कपड़े जरूर लाएं।
No comments:
Post a Comment