उत्तरकाशी-अंतरराष्ट्रीय टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स पहुंचे सिलक्यारा,अर्नोल्ड डिक्स ने सुरंग के बाहर और अदंर का किया निरीक्षण, श्रमिकों को जल्द सुरक्षित बाहर निकालने का दिलाया भरोसा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, November 20, 2023

उत्तरकाशी-अंतरराष्ट्रीय टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स पहुंचे सिलक्यारा,अर्नोल्ड डिक्स ने सुरंग के बाहर और अदंर का किया निरीक्षण, श्रमिकों को जल्द सुरक्षित बाहर निकालने का दिलाया भरोसा

उत्तरकाशी-अंतरराष्ट्रीय  टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स पहुंचे सिलक्यारा,अर्नोल्ड डिक्स ने सुरंग के बाहर और अदंर का किया निरीक्षण, श्रमिकों को जल्द सुरक्षित बाहर निकालने का दिलाया भरोसा




उत्तरकाशी।।सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिये चलाये जा रहे रेस्क्यू अभियान में सहयोग करने के भारत सरकार के आग्रह पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स पहुंचे सिलक्यारा।अर्नोल्ड डिक्स इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस एशोसिएशन (आईटीए) के है अध्यक्ष।।




उत्तराखंड सरकार के केंद्रीय संगठनों से रेस्क्यू अभियान में समन्वय के नोडल अधिकारी और सचिव डॉ. नीरज खैरवाल, एनएचएआईडीसीएल के एमडी महमूद अहमद, निदेशक अंशु मनीष खलखो,  जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स के साथ विचार विमर्श कर रेस्क्यू अभियान पर  रणनीति औए की  चर्चा ।।




दुनियाभर में भूमिगत सुरंगों के निर्माण और जोखिम से निपटने की काबलियत रखने वाले अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ प्रो अर्नोल्ड डिक्स ने सिलक्यारा पहुंचकर  सुरंग के अंदर और बाहर का निरीक्षण, बचाव कार्य मे जुटी एजेंसियों से बातचीत की है। डिक्स ने भरोसा दिया कि श्रमिकों को जल्द सुरक्षित बचा लिया जाएगा।



No comments:

Post a Comment