uttarkashi-अवैध चरस के साथ पुलिस और एसओजी की टीम ने एक चरस तस्कर को किया गिरफ्तार
उत्तरकाशी।। पुलिस ने 900 ग्राम अवैध चरस के साथ हरियाणा निवासी एक चरस तस्कर को किया गिरफ्तार किया बताते चलें कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के दिशा निर्देशन में पुलिस लगातार अवैध नशा का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कस रही है ।इसी क्रम में मनेरी पुलिस द्वारा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सैंज तिराह पर चेकिंग के दौरान हरियाणा निवासी शाहिल नाम युवक को 900 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली मनेरी में NDPS Act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।साथ ही अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। पकड़ी गई चरस की कीमत ₹100000 बताई जा रही है
गिरफ्तार अभियुक्तः- शाहिल पुत्र होत्तूराम निवासी H No. 383,वार्ड नं0 -03 मेला पार्क,थाना तहसील कैम्प, जनपद पनीपत, हरियाणा ।
पुलिस टीम-
1- व0उ0नि0- राजेश कुमार
2- हे0कानि0 सुरेन्द्र रावत
3- कानि0 दिनेश तोमर
4- SOG टीम
No comments:
Post a Comment