uttarkashi-कार सड़क से नीचे खेतो में जा गिरी,ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
उत्तरकाशी।। लमगांव सड़क मार्ग के निकट मुस्टिकसोड सड़क मार्ग पर एक अज्ञात कार सड़क से नीचे खेतों में जा गिरी। ग्रामीणों को जब सुबह खेत कार को दुर्घटनाग्रस्त देखा तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।। कार में कितने लोग सवार थे कब दुर्घनाग्रस्त हुई पुलिस जानकारी जुटाने में लगी।। पुलिस आसपास कर रही तलाश। ग्रामीणों का कहना कार शायद रात्रि को दुर्घटनाग्रस्त हुई होगी। कार का नंबर प्लेट देहरादून का है।
No comments:
Post a Comment