उत्तरकाशी-सीएम धामी पहुंचे सिलक्यारा टनल घटनास्थल पर,रेस्क्यू कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण,सीएम ने कहा टनल में फंसे मजदूरों को सकुशल बाहर निकलना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, November 13, 2023

उत्तरकाशी-सीएम धामी पहुंचे सिलक्यारा टनल घटनास्थल पर,रेस्क्यू कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण,सीएम ने कहा टनल में फंसे मजदूरों को सकुशल बाहर निकलना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

उत्तरकाशी-सीएम धामी पहुंचे सिलक्यारा टनल घटनास्थल पर,रेस्क्यू कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण,सीएम ने कहा  टनल में फंसे मजदूरों को सकुशल बाहर निकलना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता



उत्तरकाशी।।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा सुरंग के भीतर हुए भू धंसाव स्थल का निरीक्षण कर राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की । मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरंग में फंसे मजदूरों को जल्द सुरक्षित निकालना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं । मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव अभियान में जुटे अधिकारियों और विभिन्न एजेंसियों को परस्पर बेहतर समन्वय और तत्परता के साथ राहत और बचाव कार्य पूरी तेजी से चलाने के निर्देश देते हुए कहा की अभियान के लिए बाहर से जिस तरह की भी सामग्री और विशेषज्ञता की आवश्यकता होगी उसे सरकार शीघ्र उपलब्ध कराएगी ।मुख्यमंत्री ने कहा राहत और बचाव कार्यों के लिए सभी संभव विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। बचाव कार्य के लिए बड़े व्यास के ह्यूम पाइप हरिद्वार और देहरादून से भेजे जाने की व्यवस्था कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया की ईश्वर की कृपा और बचाव अभियान में जुटे लोगों के अनथक प्रयासों के चलते सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को जल्द सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।




मुख्यमंत्री के साथ घटना स्थल पर निरीक्षण के लिए आए गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने भी राहत और बचाव कार्य की जानकारी लेते हुए अधिकारियों से आवश्यक सामग्री की समय से प्रोक्योर करने की व्यवस्था कर ली जाय।डी एम अभिषेक रूहेला और पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के साथ ही एनएचआईडीएससीएल तथा अन्य एजेंसी के अधिकारियों और विशेषज्ञों ने मुख्यमंत्री को राहत और बचाव कार्यों की जानकारी दी।




No comments:

Post a Comment