उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक और बोलेरो वाहन की टक्कर दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
उत्तरकाशी।। तहसील डुण्डा थाना उत्तरकाशी क्षेत्रान्तर्गत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हिम क्रिश्चन एकेडमी मातली के पास रात्रि लगभग 8:15 बजे एक बुलेरो वाहन संख्या - UK-10TA-1888 और एक बाईक पल्सर वाहन संख्या- UK 07AM-2974 की जबरदस्त टक्कर हो गई । जिसमे बाईक बाईक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसको 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में उपचार हेतु लाया गया। चिकित्सक द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया। मृतक के शव को मोर्चरी में रखा गया। आज परिजनों की सहमति से शव के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जायेगी।
मृतक- जयवीर सिंह पुत्र श्री कातकू लाल, उम्र 30 वर्ष, निवासी- ग्राम सन्ताण गांव फोल्ड, धनारी उत्तरकाशी।
No comments:
Post a Comment